Breaking News

राज्य के मुख्य सचिव से मिला पासवा का प्रतिनिधि मंडल

पासवा 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण अभियान को करेगा सहयोग

रांची। प्रदेश पासवा का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के साथ डा.राजेश गुप्ता,सुश्री निशा भगत,कुमार अभिषेक,डा.रक्षिता कुमारी ने 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में 47 हजार निजी विद्यालयों की ओर से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात कर सहयोग करने का भरोसा दिलाया एवं निजी स्कूलों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।


प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि निजी स्कूल शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण एक महीने के अंदर पूर्ण करा देगी लेकिन यह तभी संभव है जब कक्षा 8 से 12 वीं तक के बच्चों का स्कूल खुलेगा।निजी विद्यालय में लगभग 5 लाख शिक्षक और कर्मचारी अपने स्कूल के मूलभूत संसाधनों के साथ बच्चों का टीकाकरण संपन्न करा सकते हैं। सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए पासवा ने कहा पिछले दो साल से पठन पाठन पूरी तरह से बन्द हो गया है,पढ़ाई से बच्चों का मोह भंग होता जा रहा है तो वहीं निजी स्कूल लगातार बन्द होते जा रहे हैं,कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों के समक्ष भूखमरी की नौबत है तो कई शिक्षकों की आर्थिक तंगी की वजह से निधन भी हुए हैं।

मुख्य सचिव ने पासवा के विचारों को गंभीरतापूर्वक सुना एवं कहा कि मजबूरी में लॉकडाउन किए जाते हैं,स्कूल खोलना यह एक नाजुक मसला है लेकिन सरकार इस पर विचार करेगी, उन्होंने यह भी कहा कि निजी विद्यालयों की स्थिति अच्छी नहीं है उन्हें आर्थिक सहायता के मुद्दे पर भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि कुछ न कुछ इस पर भी सरकार विचार करेगी। आलोक दूबे ने कहा है कि हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।