जेएसएलपीएस के तहत जिला के 329 गांव में हो रहे कार्य
रामगढ़: जेएसएलपीएस द्वारा रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों के संबंध में बृहस्पतिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस गौरव जयसवाल से वर्तमान में जेएसएलपीएस द्वारा रामगढ़ जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस संबंध में श्री जयसवाल के द्वारा उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि वर्तमान में जेएसएलपीएस के द्वारा रामगढ़ जिले के कुल 329 गांवों में कार्य किया जा रहा है। इसके लिए रामगढ़ जिले को 21 क्लस्टरों में बांटा गया है एवं 7252 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। वहीं 384 ग्राम संगठनों के माध्यम से नियमित रूप से स्वयं सहायता समूह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है। फूलों झालो आशीर्वाद योजना के तहत हुए कार्यों के संबंध में डीपीएम जेएसएलपीएस ने जानकारी दी कि अब तक रामगढ़ जिले में कुल 772 ऐसी महिलाएं जो पूर्व में दारू हड़िया का व्यापार करती थी को फूलो झानों आशीर्वाद योजना से जोड़ा गया है। इस दौरान उपायुक्त ने फूलों झालो आशीर्वाद योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं को सरकार की अन्य योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह की दीदियों को उपलब्ध कराए जा रहे मुद्रा लोन, बैंक लिंकेज एवं केसीसी के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। वही उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मत्स्य पालन के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने दीदी बाड़ी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की दीदियों को लाभ पहुंचाने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधको से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस गौरव जयसवाल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों सहित अन्य उपस्थित थे।