Breaking News

स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों को करायें टीकाकरण: एसडीओ

टीकाकरण में स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, सखी मंडल की दीदियां, पीडीएस डीलर करें सहयोग

मेदिनीनगर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में बैठक हुई। बैठक में एसडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण को गति देते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का सख्त निदेश दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा निर्धारित आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निदेश दिया कि स्कूलों में कैंप लगाकर 15 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण करायें। कैंप आयोजन के पूर्व स्कूल के पोषक क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलायें, ताकि लोगों को कैंप आयोजन के संबंध में जानकारी मिल सके।और निर्धारित तिथि व दिन को वे पहुंचकर टीकाकरण करा सकें। उन्होंने कहा कि टीका लेने से एक भी व्यक्ति वंचित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं सखी मंडल की दीदियों के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र में की गयी सर्वे का रिपोर्ट दो दिनों में सौंपने तथा रिपोर्ट के आधार पर टीकाकरण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, सखी मंडल की दीदी, पीडीएस डीलर को टीकाकरण कार्य में समन्वय रखते हुए क्षेत्र में टीकाकरण कार्य कराने का निर्देश दिया। एसडीओ ने आमजनों से भी अपील किया कि टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों को सहयोग करें ।और अबतक जिन्होंने टीका नहीं लिए हैं। उन्हें टीका दिलाने में मदद करें।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरीवर मिंज, सीडीपीओ लक्ष्मी भारती, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चमन कुमार, डीईओ हरेंद्र तिवारी, बीपीएम सुनीता कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, डॉ.अनूप सहित आंगनवाड़ी सेविका, पर्यवेक्षिका एवं अन्य उपस्थित थे।