मेदिनीनगर: जिला परिषद बोर्ड की बैठक समाहरणालय के सभागार में प्रभा देवी अध्यक्ष जिला परिषद की अध्यक्षता में हुई।सभागार में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मेघा भारद्वाज,डीआरडीए डायरेक्टर, डीएफओ समेत सभी सदस्य सहित विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए।वहीं वर्चुअल माध्यम से उपाध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य लोग भी जुड़े थे।
बैठक में जिन दुकानदारों द्वारा राशि जमा नहीं किया गया है।उनका आवंटन रद्द करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।इसी तरह विश्रामपुर तथा मनातू में हाट बाजार मरम्मत कराने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।वहीं आय के स्रोत विकसित करने हेतु छतरपुर, लेस्लीगंज,तथा विश्रामपुर में नये दुकान बनाने का निर्णय लिया गया।पीपुल्स प्लान कैंपेन के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 की योजनाओं की समीक्षा की गयी। एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के योजनाओं के लिए प्रस्ताव मांगा गया।बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मेघा भारद्वाज ने सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील किया।साथ ही अपने स्तर से दूसरे लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने को कहा।बैठक में इसी तरह सामाजिक सुरक्षा,बिजली विभाग,शिक्षा विभाग,समाज कल्याण,भूमि संरक्षण,कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा की गयी।