Breaking News

एसपी ने टेम्पु चालकों के बीच लर्निंग लाइसेंस का किया वितरण

सभी ऑटो चालक अपना लाइसेंस बनवाएं एवं प्रोत्साहन राशि का भी लाभ लें: एसपी

मेदिनीनगर: पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा ने अपने कार्यालय कक्ष में पाँच ऑटो चालकों के बीच सांकेतिक रूप से लर्नर लाइसेंस का वितरण किया।इस अवसर पर पांचों ऑटो चालकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो सौ रुपये भी दिये। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन व ट्रैफिक प्रभारी रूद्रनंद सरस भी उपस्थित थे।एस पी ने कहा कि जिले के वैसे ऑटो चालक जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। वैसे सभी चालकों को डीएल उपलब्ध करवाने हेतु जीएलए कॉलेज में 21 जनवरी को विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा।साथ ही लाइसेंस बनवाने के पश्चात सभी ऑटो चालकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी एसपी ने बताया कि पलामू पुलिस सभी ऑटो चालकों को पहचान पत्र निर्गत करने की योजना पर काम कर रही है। इसी वक्त संज्ञान में आया कि अधिकांश ऑटो चालकों के पास तो अपना लाइसेंस ही नहीं है।पुलिस की ओर से चलाए गये अभियान में कई ऑटो चालक इतने संपन्न भी नहीं हैं की वो फाइन भर पाएं।पुलिस द्वारा पूछे जाने पर ऑटो चालकों द्वारा बताया गया कि वो कई बार लाइसेंस बनवाने हेतु प्रयास किए लेकिन लंबी कागजी प्रक्रिया के वजह से नहीं बन पाया।वहीं कई बार दलाल किस्म के लोग लाइसेंस बनवाने हेतु अधिक पैसे की मांग करते थे।एसपी श्री सिंहा ने बताया कि यह सब जब उनके संज्ञान में आया तो वो परिवहन पदाधिकारी से बात कर ऑटो चालकों के लिये विशेष व्यवस्था करने की बात कही। जिसके बाद पाँच चालकों को सांकेतिक रूप से लाइसेंस दिया गया।उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों का अपना लाइसेंस हो जाने से कई तरह के फायदे होंगे।लाइसेंस नहीं होने पर दुर्घटना होने की स्थिति में चालक को कानूनी रूप से कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है।जो अब नहीं होगा। साथ ही वो पुलिस के चेकिंग से बचने हेतु पुलिस से लुकाछिपी करने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।एसपी ने ऑटो चालकों को आर्थिक सहयोग देने हेतु व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानशंकर जयसवाल,रामनरेश सोनी एवं दीपक लाल को धन्यवाद दिया।मौके पर
जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के पहल से यह विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है।एक नियमित प्रक्रिया को मिशन मोड में कैसे संपादित किया जाए यह पुलिस अधीक्षक के इस कदम से सीखा जा सकता है।यह अभियान पूरे परिवहन कार्यालय के लिए मनोबल बढ़ाने का काम करेगा।कोविड गाइडलाइंस के तहत फेज वार ऑटो चालकों का लाइसेंस निर्गत किया जाएगा।इस मौके पर यातायात प्रभारी रुद्रानन्द सरस् भी मौजुद थे।