पंजाब में दिखी कांग्रेस की घटिया मानसिकता और पुलिस की नाकामी : भाजयुमो
रामगढ़। आज भारतीय जानता युवा मोर्चा के तत्वावधान मे सुभाष चौक रामगढ ब्लाक तक कल पंजाब दौरे मे दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा मे बङी चुक ओर पंजाब की काँग्रेस की सरकार की साजिश स्पष्ट दिखाई दे रहा है । 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसे रहे जो काफिला कभी नही रूकता पंजाब पुलिस की नाकामी ओर काँग्रेस की घटीया मानसिकता दिखाई देता है । आखिर प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी मे इतना बङा लैप्स हो कैसे गया प्रधानमंत्री का पूरा रूट सैनिटाईज किया जाता है।
पाकिस्तान बार्डर से इतने करीब अगर प्रधानमंत्री के साथ कुछ अनहोनी हो जाती तो कौन जिम्मेदार कौन होता पंजाब के डीआईजी ओर अन्य अफसर प्रधानमंत्री के साथ काफिले के साथ क्यो नही थे । इस घटना के विरोध मे भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व मे मशाल जुलूस सुभाष चौक से प्रखण्ड मुख्यालय तक निकली गई।नगर अध्यक्ष मालिका दत्ता, महामंत्री रामा मिश्र, जिला महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष स्नेहा गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष सुलोचना देवी, कैंट मंडल उपाध्यक्ष शीतल सिंह, कृति गौरव,रवि, दीपक सोनकर, धीरेंद्र कुमार, राजीव चतुर्वेदी, संजय सिंह, मनोज गिरी, प्रह्लाद पांडे, शशि, सुदीप, त्रिलोकी, तरुण, काजल, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र चंचल, राजकुमार राहुल चंद्रवंशी, साहिल कुमार, राजा नायक,अमित ठाकुर,रामगढ़ नगर मंत्री क्या बोले विजय गिरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत सिंह छाबड़ा झा,विजय खटीक सचिन चंद्रवंशी, अमितेश सिंह, सुरेंद्र कुमार शर्मा, नगर मीडिया प्रभारी पप्पू सुमित अग्रवाल संजय अग्रवाल शामिल थे।