मेदिनीनगर : पलायन, बेरोजगारी एवं भूखमरी के कलंक से पलामू को निजात दिलाना है तो सिर्फ सेवा से ही नहीं बल्कि रोजगार सृजन से संभव है। और पलामू जिले में इसका विकल्प है कृषि। इसके लिए इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने नयी मुहिम शुरू की है। नया सवेरा के उपरांत इंडियन रोटी बैंक सदर प्रखंड के कौड़िया पंचायत से एमपीजी कंपनी के साथ मिलकर मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी। इसके लिए पंचायत भवन स्थल पर बैठक आयोजित की गई।जिसमें महिलाओं को मशरूम की खेती के प्रति रूचि बढ़ाने पर चर्चा की गई। जिसका सकारात्मक पक्ष महिलाओं को सशक्त बनाने का उत्तम माध्यम है। कौड़िया के मुखिया प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी, वाइस स्टेट कॉर्डिनेटर परवेज अख्तर मौजूद थे। वहीं प्रशिक्षक के रूप में एमपीजी इ बिजनेस की ओर से प्रियदर्शिनी यादव, एवं शाबिर हसन ने मशरूम के प्रकार, खेती के तरीके, उत्पादन का लाभ एवं बाजार की कमाई के संबंध में विस्तृत से जानकारी दिया। मौके पर स्थानीय महिलाओं को घर के अंदर बाहर मशरूम उत्पादन के स्थल, रख-रखाव एवं इसके लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि हर घर में रोजगार एवं हर चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश है मशरूम की खेती।
इस दौरान बीज की खरीदारी, पॉलीबैग, केमिकल की उपलब्धता सुनिश्चित करने में आने वाली आर्थिक समस्या पर इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इतना ही नही पैसे के अभाव में किसी भी महिला या युवा को कुंठित नहीं होने देने का भरोसा दिया। मौके पर पंचायत प्रतिनिधि अनारकली देवी, जैरून निशा, संजू देवी, उषा देवी, राकेश कुमार, मनीष यादव समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।