Breaking News

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने की सदर अस्पताल के पदाधिकारीयों के साथ की बैठक

प्राइवेट हॉस्पिटल के एडमिन एवं संचालक, समाजसेवीयों आदि के साथ की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर किया चर्चा

ओमिक्रोन से ना डरने और लड़ने की जरुरत,बस सतर्क होने की जरुरत: जयंत सिन्हा

हजारीबाग/रामगढ़। कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने हाल के दिनों में काफी तबाही मचाई और लोगों को अफरा-तफरी और दहशत की स्थिति में छोड़ दिया। इसने लोगों के जीवन पर भारी असर डाला और देश के चिकित्सा बुनियादी ढांचे के लिए भी बड़ी चुनौतियां पेश कीं। अब, नए साल के आगमन के साथ संभावित तीसरी लहर ने भी अपनी आने की दस्तक दें दी है दबे पाँव, सभी के लिए सतर्क रहना और अपने पहरे पर रहना और भी महत्वपूर्ण हो गया है। जैसे ही कई राज्यों ने अनलॉक करना शुरू किया और सीमा प्रतिबंध हटा दिए गए।कई लोगों को अपने पहरेदारों को नीचा दिखाते हुए देखा गया। इससे पहले अपने बयान में डॉक्टरों ने कहा कि पहली और दूसरी लहर के बीच जो हुआ उससे लोगों ने कुछ नहीं सीखा है | अधिकांश लोग अभी भी टीकाकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।विशेषज्ञ के अनुसार, COVID संकट के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक बड़ी चुनौती है। पूरा भारत देश सम्पूर्ण रूप से टीकाकरण द्वारा सुरक्षित हो। सांसद जयंत सिन्हा ने की हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पताल हजारीबाग और रामगढ़ के पदाधिकारियों समेत विभिन्न निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स, समाजसेवीयों आदि के साथ की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर एक विशेष बैठक ऑनलाइन किया है। जिसमें हज़ारीबाग में तीसरी लहर की आहट से कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई :-
ओमिक्रोन वरिएंट तथा डेल्टा वरिएंट अभी भी है।मौजूद जो एक नए वरिएंट को दें रहा है जन्म “देलमीक्रोन” यह कोरोनावायरस का नया संस्करण नहीं है। यह डेल्टा और ओमाइक्रोन उपभेदों का एक संयोजन है। इनके लक्षण, उपचार एवं सतर्कता के विशेष बिन्दुओं पर चर्चा की।


इस दौरान अधिकारियों से ज़िले में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने,ओमिक्रोन को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु सर्वाधिक मेडिकल कैम्प लगाने व अन्य माध्यमों से प्रचार करने,कोविड हेल्पलाइन को शीघ्र पुनः स्थापित करने,नियमित रूप से कोविड बुलेटिन जारी करने को कहा है। साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। अधिकारियों द्वारा बताई गई मांगों को पूरा करवाने हेतु झारखण्ड सरकार से आग्रह रहेगा। हमारा लक्ष्य हर मोर्चे पर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाकर जनता को सुविधा उपलब्ध करवाना है।

सांसद जयंत सिन्हा ने रामगढ़ जिला के चिकित्सकों और समाजसेवियों के साथ की ऑनलाइन बैठक

वही आज 06 जनवरी को सांसद जयंत सिन्हा ने की रामगढ़ सदर अस्पताल के पदाधिकारियों, निजी अस्पतालों तथा समाजसेवियों के साथ किया कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर मेडिकल मीटिंग के विशेष मुद्दों पर चर्चा किया |
रामगढ़ के डॉक्टरों द्वारा अतिरिक्त मैंनपावर (ANM, operators, paramedical staffs) की मांग की गई। डॉक्टर्स द्वारा जिले में अधिक टेस्टिंग किट्स उपलब्ध करवाने की मांग की गई |डॉक्टर्स ने व्यापक वैक्सिनेशन में स्थानीय क्लब्स एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की। | सांसद द्वारा कोविड काल मे उत्कृष्ट सेवा देने वाले मेडिकल स्टाफ्स को सम्मानित करने की बात कहा गया एवं सभी को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया |सांसद द्वारा सभी पूर्ण वैक्सिनेटेड लोगो को बूस्टर डोज देने की बात पर जोर दिया गया |सांसद द्वारा जिला हेल्पलाइन सेवा को एक्टिव रखने पर जोर दिया गया एवं सभी आवश्यक बिंदुओं पर उपायुक्त से चर्चा करने की बात कही गई |सांसद द्वारा सदर अस्पताल को डेली मेडिकल बुलेटिन जारी करने का निर्देश दिया गया एवं सभी को कोरोना से सजग रहने की बात कहा गया |