मुख्यमंत्री जल्द से जल्द ओबीसी को 27% आरक्षण देने की घोषणा करें
रांची। शहर के रेडियम रोड स्थित होटल आलोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा, आगामी कार्यक्रम एवं रणनीति तैयार करने तथा संगठन विस्तार के मुद्दे पर रखी गई थी।बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में सर्वप्रथम वैश्य मोर्चा के नेता रहे, वैश्य रत्न से सम्मानित रांची निवासी स्व. भोला प्रसाद गुप्ता को छट्ठे पुण्यतिथि पर याद किया गया एवं केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु के पिता राजाराम साहु (रांची) के निधन पर उन्हें भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात उपरोक्त मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए फिलहाल कोई भी बड़े स्तर का कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जाएगा।बल्कि प्रखंड, जिला और प्रमंडल स्तर पर बैठकें, विचार-गोष्ठी, जन-संपर्क जैसे कार्यक्रम आयोजित करके संगठन को मजबूत एवं विस्तारित किया जाएगा. साथ ही कोरोना से बचाव एवं सहयोग का अभियान चलाया जायेगा। बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित किया गया। पहले प्रस्ताव में कहा गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वैश्य मोर्चा की मांगों, यथा- ओबीसी को 27% आरक्षण देने, छोटे दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, कोरोना से मृत परिवार को कम से कम चार लाख रुपये मुआवजा देने आदि पर शीघ्र सकारात्मक पहल करें।जबकि दूसरे प्रस्ताव में वैश्य समाज के सक्षम और दानी लोगों से सादर आग्रह किया गया है कि इस आपदा की घड़ी में वे जरूरतमंद लोगों की मदद करें।संगठन विस्तार के तहत पुराने सहयोगी व रांची निवासी इंदु भूषण गुप्ता उप प्रधान महासचिव बनाया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष राम सेवक प्रसाद, संगठन सचिव जगदीश साहू,अश्विनी कुमार साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष परशुराम प्रसाद, उप-प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव गुड्डू साहा, शिवनंदन प्रसाद, हृदय प्रसाद साहु, केंद्रीय संगठन सचिव अनिल वैश्य, दीपक गुप्ता, राजधाम साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केंद्रीय सदस्य नंदकिशोर भगत, जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु (रांची), इंदु भूषण गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेनू देवी उपस्थित थे।