- विद्यार्थी से लेकर कारोबारी तक बिजली से परेशान
- गांव में तीन महीनों में भी जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे
- पूर्व की सरकार में बने पावर ग्रिड एवं सब-स्टेशन का उद्घाटन कर सिर्फ सरकार वाहवाही लूट रही
रांची।अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजयपोद्दार ने राज्य में लचर बिजली की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की जनता को सरकार अविलंब 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। शहर में लोगों को 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। वह भी आया राम गया राम की स्थिति बनी हुई है। बिजली की कटौती से विद्याथी, छोटे-छोटे व्यापारी, बिजली पर निर्भर उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं। गांव की स्थिति तो और खराब है गांव में तो मात्र 6 से 7 घंटे ही बिजली मिल पा रही है जबकि यहां के ज्यादातर गांव किसानी पर ही निर्भर है कई ऐसे गांव है जहां तीन चार महीने से अंधकार है कई ऐसे गांव जहां ट्रांसफार्मर जल गए हैं वहां तीन तीन महीनों से ट्रांसफार्मर नहीं बदले गए हैं, गांव के लोग अंधेरों में अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं संबंधित अधिकारियों से कहने पर नए ट्रांसफार्मर नहीं होने का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं, अधिकारियों का कहना है कि सरकार के द्वारा अभी तक पोल और ट्रांसफार्मर का टेंडर तक नहीं किया गया है ,बहुत मिन्नत करने पर वही पुराने ट्रांसफार्मर को मरम्मत कर लगा दिया जाता है फिर महीने 2 महीने बाद वही हाल हो जाता है। वही पुर्व की रघुवर दास की सरकार में बने पावर ग्रिड और सब स्टेशन का उद्घाटन कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है ये सभी पावर ग्रिड और सब स्टेशन 2 साल पूर्व में ही बनकर तैयार हो गए थे।सम्मेलन सरकार से मांग करती है कि ठंड को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें।