Breaking News

गुलमोहर टावर में वैक्सीन सेंटर का हुआ उद्धाटन

15 से 18 वर्ष के 120 किशोरों को लगी वैक्सीन

रामगढ़ : भारत विकाश परिषद रामगढ़ शाखा द्वारा 15 प्लस वेक्सिनेशन शिविर का शुभारंभ रामगढ़ सिविल सर्जन प्रभात कुमार, संस्था के अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया सचिब सचिन अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद मेवाड़, विकास साह ने संयुक्त दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभात कुमार ने लोगो से जल्द से जल्द वेक्सिनेशन करवाने, कोविड नियमों का पालन करने हेतु अपील की। अध्यक्ष उमेश राजगढ़िया ने कहा कि भारत विकास परिषद आगे भी जन सेवा में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु संकल्पित है। गोविंद मेवाड़ ने कहा कि संस्था द्वारा एक माह चलने वाले इस शिविर हेतु ज़िला प्रशासन तथा सिविल सर्जन की चिकित्सकीय टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया। श्याम परिवार के प्रकाश पटवारी ने बताया कि हमारे द्वारा गत मई माह से जिला प्रशासन के साथ मिलकर वैक्सीन कैम्प चलाया जा रहा है। कल 7 जनवरी से श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में ही प्रारंभ होने की संभावना है। पटवारी ने कहा कि आज यहां  15 से ऊपर के बच्चों को 40 एवं 18 से ऊपर वालों को 30 डोज से वैक्सीनेसन किया गया है। वहीं रांची रोड सेंटर में 50 लोगों का वैक्सीनेसन हुआ ।
मौके पर शिक्षक, एएनएम सहित सुनील बंसल, विकास अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, अमित साहू ने योगदान दिया।