पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर बोला जोरदार हमला
चक्रधरपुर के सोनुआ जाने के क्रम में पुलिस ने दो घंटा रोका रास्ता
चक्रधरपुर। भाजपा नेता विधायक दल एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला। श्री मरांडी आज चक्रधरपुर सोनुआ के दौरे पर थे ।जहाँ कल 4जनवरी को देर शाम भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर एक कार्यक्रम के दौरान नक्सली हमला हुआ । हमले में गुरुचरण नायक किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल हुए लेकिन उनके दो अंगरक्षकों की नक्सलियों ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। एक अंगरक्षक बुरी तरह घायल है।
श्री मरांडी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रांची से सोनुआ केलिय रवाना हुए। चक्रधरपुर थाना में पुलिस द्वारा सुरक्षा का हवाला देकर आगे घटना स्थल पर जाने से रोका गया जिसपर मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक से दूरभाष पर बात कर स्थिति की जानकारी दी।और घटना स्थल पर जाने केलिय अड़े रहे। श्री मरांडी के समर्थन में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाए,और सोनुआ तक जाने की जिद्द करते रहे।
दो घंटे के बाद प्रशासन को झुकना पड़ा और श्री मरांडी ने सोनुआ जाकर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक एवम उनके परिजनों से मुलाकात की,घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों से परिस्थितियों का जायजा लिया।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री मरांडी ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता को बताएं कि राज्य में किसकी सरकार चलती है,उनकी या उग्रवादियों की।
कहा कि अगर उनकी सरकार चलती है तो फिर राज्य के एक जिम्मेवार नेता ,पूर्व मुख्यमंत्री को घटनास्थल पर जाने से क्यों रोका गया। जब उनके साथ ऐसा किया जा रहा तो यह कल्पना की जा सकती है कि राज्य का आम आदमी ग्रामीण क्षेत्रों में कैसे जीवन बसर कर रहा होगा।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जब से बनी है उग्रवादियों,अपराधियों के हौसले बढ़े हैं। इस सरकार गठन के साथ ही चाईबासा के गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत बुरुगुइलकेरा मे सात आदिवासियों की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई थी। कहा कि तब से लेकर लगातार इन क्षेत्रों में उग्रवादी घटनाएं घट रही है। यहां पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नही रह गई है।
उन्होंने कहा कि कल की घटना राज्य का भयावह दृश्य का बखान कर रही है। समय रहते राज्य सरकार ने अगर उग्रवाद पर अंकुश नही लगाए तो स्थिति और भयावह हो जाएगी। यह सरकार सुबिधा तो जनता को उपलब्ध करा नही पा रही ।साथ मे लोग अपनी खेती बाड़ी,मेहनत करके भी शांति से जीवन बसर नही कर पाएंगे।श्री मरांडी के साथ में महामंत्री श्री आदित्य साहू ,पूर्व विधायक सर्व श्री बड़कुंवर गागराई, चुमनु उरांव, शशि भूषण समद, पुतकर हेम्ब्रम, जिला अध्यक्ष श्री विपिन पूर्ति ,जेबी तुबिद सहित कई प्रमुख नेता शामिल थे।