Breaking News

भाजपा रामगढ़ जिला ने की मासिक बैठक

रामगढ़ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला की मासिक बैठक जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चुतर्वेदी के अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई। बैठक में पिछले कार्यक्रम की समीक्षा के साथ साथ आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई । जिला महामंत्री खिरोधर साहु ने उपस्थित मंडल अध्यक्ष मंडल पालक औऱ मंडल प्रभारी से बूथ रचना के संबंध में वृत लेते हुए उनके सुझाव को अंगिकार किया । प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने बैठक को संबोधित. करते हुए कहा कि. हम सभी एक दूसरे को सहयोग करते हुए संभागठन के.कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रसर रहना है । अध्यक्षता कर रहे. राजू चतुर्वेदी ने सभी से कोविड के.बढ़ते प्रभाव को लेकर सजग और सहज रहते हुए वैक्सीन सब को लगे इसके लिए सब को.लगना हैं । खाश.कर.के 15 से 18 वर्ष के किशोरों को जागरूक करतें वैक्सीनेशन के लिए उत्साहित करना है.। पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिया।जिला के पूर्व जिला. अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश मिश्रा ,जिला उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद, जिला मंत्री राजेन्द्र कुशवाहा, दिलीप सिंह,रमेश वर्मा, किरण देवी, वसुध तिवारी ,जिला कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद,. युगेश. महतो,धीरज साहु,मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर, नमेन्द्र.चंचल सैयद.किरमानी, मंडल अध्यक्ष मनोज गिरि,शिव कुमार महतो गणेश प्रसाद ,सतीश मोहन मिश्रा, राजेंद्र महतो. संजय साह की उपस्थिति रही । धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार द्वारा किया गया.।