Breaking News

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के तहत केंद्रीय टीम ने किया जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा

रामगढ़: स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के अंतर्गत केंद्रीय टीम के द्वारा बुधवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातु, मांडू प्रखंड के रतवे, दुलमी प्रखंड के सिकनी, गोला प्रखंड के बेटूलकला एवं चोकाद तथा चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम के द्वारा संबंधित क्षेत्रों में विद्यालयों, पंचायत सचिवालयों, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्रों आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं शौचालय का जायजा लिया गया वही टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से बात करते हुए उन्हें मिल रहे लाभ एवं साफ-सफाई सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी जानकारियां ली।