◆ 600 बच्चे प्रभावित, शिकायत के बावजूद पहल नहीं
◆ मामला संकुल संसधान केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय, जयनगर का
पतरातू (रामगढ़) : संकुल संसाधन केंद्र राजकीय मध्य विद्यालय, जयनगर में डीएमएफटी मद से बने पानी की टंकी में काफी समय से लीकेज की समस्या बनी हुई है। जिससे यहां पढ़नेवाले तकरीबन 600 बच्चे प्रभावित हो रहे हैं।
बताया जाता है कि मोटर से पानी चढ़ाने के बाद टंकी से पानी जमा नहीं हो पाता है। लीकेज से कुछ ही समय में पानी बह जाता है। स्कूल के बच्चे पेयजल और शौचालय के लिए टंकी के पानी पर निर्भर हैं। लीकेज की समस्या से बच्चों को परेशानी हो रही है। पानी टंकी निर्माण में गुणवत्ता पर अब बड़ा सवाल उठता दिख रहा है।
समस्या पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक पाठक ने कहा कि लगभग तीन साल पहले डीएमएफटी मद से 2000 लीटर की पानी टंकी बनाई गई। चार-पांच माह में ही लीकेज शुरू हो गया। प्रखंड अधिकारी से इसकी शिकायत भी की गई। लेकिन अबतक कोई फहल नहीं हो सकी है। अब इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से की जाएगी।