रामगढ़: रामगढ़ जिले में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में हो रहे कार्यों को लेकर बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उपायुक्त में सबसे पूर्व अपर समाहर्ता श्री नेल्सम एयोन बागे से वर्तमान में अंचल कार्यालयों के द्वारा कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुदान राशि उपलब्ध कराने हेतु भेजे गए आवेदनों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्राप्त आवेदनों पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर आश्रितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने अंचल वार सभी अंचल अधिकारियों से उनके कार्यालयों को मुआवजे हेतु प्राप्त हुए आवेदनों की जानकारी ली।इस दौरान उपायुक्त ने सभी आवेदनों एवं संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच करते हुए जल्द से जल्द सभी आवेदनों को अपर समाहर्ता के कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों का सर्वे कराने एवं उन्हें मुआवजा राशि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को नियमित रूप से अंचल अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोविड-19 से मरने वाले सभी व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, मैनेजर आई टी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।