● 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को टीका उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विद्यालयों/ शैक्षणिक संस्थानों में किया जा रहा है शिविरों का आयोजन
◆ 7 जनवरी (शुक्रवार) को जिले के विभिन्न विद्यालयों शैक्षणिक संस्थानों में होगा टीकाकरण शिविर का आयोजन
रामगढ़: तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए शुरू हुए कोरोना टीका करण अभियान के मद्देनजर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जल्द से जल्द सभी बच्चों को टीका उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को उनके विद्यालयों में ही कोरोना का टीका उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों का रोस्टर तैयार कर लिया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा तीव्र गति से कार्य कर सभी योग्य लोगों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जा रहा है वही 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण हेतु विशेष योजना के तहत विद्यालयों/ शैक्षणिक संस्थानों का रोस्टर तैयार किया गया है। वर्तमान समय में बच्चों के लिए विद्यालय बंद है लेकिन प्रशासनिक कार्यों के लिए विद्यालय खुले हैं टीकाकरण में गति लाने के उद्देश्य से विद्यालयों में ही टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है जहां 15 से 18 वर्ष तक के बच्चे जाकर टीका प्राप्त कर सकते हैं।
7 जनवरी (शुक्रवार) को 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिएश्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़, उच्च विद्यालय भुरकुंडा पतरातु, चितरपुर इंटर कॉलेज चितरपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल घाटो मांडू, सीपीसी कॉलेज कामता बरियातू गोला, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय चटाक दुलमी में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा।