Breaking News

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति की बैठक

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बुुुधवार कोसमाहरणालय सभाकक्ष में डीएमएफटी के प्रबंधकीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले प्रबंधकीय समिति के पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी श्री विशाल कुमार के द्वारा उपायुक्त सहित अन्य प्रबंधकीय समिति के सदस्यों को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से जिले में संचालित जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी लेते हुए वैसी योजनाएं जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है उन पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने नियमित रूप से पंचायतों में लाभुक समिति की बैठक का आयोजन कर जलापूर्ति योजनाओं की गुणवत्ता एवं उनका नियमित संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को टाउन हॉल के निर्माण कार्य पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने अन्य योजनाओं के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त में जिला खनन पदाधिकारी श्री नितेश कुमार से अलग-अलग परियोजनाओं से किए जा रहे राजस्व संग्रहण की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने ससमय राजस्व से संग्रहित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी निधि से ली गई योजनाएं जिनका अनुमोदन न्यास परिषद से प्राप्त है के संबंध में समिति के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा करते करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए। वही उपायुक्त ने बैठक के दौरान डीएमएफटी के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ससमय कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी डीएमएफटी पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, डीएमएफटी टीम लीड, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।