- प्रबंधन के अल्टीमेटम की समयावधि पूरी
- क्वार्टरों में रह रहे लोगों की परेशानी बढ़ी
इसी कॉलोनी में रहते थे स्व. कमलेश नारायण शर्मा हत्याकांड के आरोपी
भुरकुंडा (रामगढ़) : सेंट्रल सौंंदा सात नंबर बैरेक के सभी 16 क्वार्टरों को असुरक्षित बताते हुए सीसीएल प्रबंधन की ओर से क्वार्टर खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। जिसकी समयावधि तीन जनवरी पूरी हो चुकी है। हालांंकि क्वार्टर अब तक खाली नहीं किये गये हैं।
नोटिस चिपकाये जाने के बाद क्वार्टरों में रह रहे लोगों ने सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक को हस्ताक्षरयुक्त पत्र देकर क्वार्टर खाली करने के लिए मोहलत मांगी थी। जिसपर प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार सिक्युरिटी इंस्पेक्टर मंगलवार को कॉलोनी पहुंचे और अल्टीमेटम का समय समाप्त होने की बात कहते हुए जल्द से जल्द क्वार्टरों को खाली करने का निर्देश दिया। जिससे सात नंबर के लोगों में खलबली मची हुई है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा हत्याकांड में गिरफ्तार किये गये आरोपी इसी कॉलोनी के तीन क्वार्टरों में रहते थे। आरोपी हत्याकांड से पूर्व भी जेल जा चुके थे। कमलेश नारायण शर्मा के भाई ने प्रबंधन से अपराधियों के क्वार्टर खाली कराने की मांग की थी। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के उपरांत उनके परिजन क्वार्टर खाली कर चले गये।
जानकारी के अनुसार फिलहाल यहांं 13 क्वार्टरों में लोग रह रहे हैं। इधर यहां रह रहे कुछ लोगों का कहना है कि क्वार्टर उतने भी बुरी स्थिति में नहीं है। यहां लोग वर्षों से रह रहे हैं। कई लोगों का दूसरी जगह कोई ठिकाना नहीं है। क्वार्टर छोड़ने से कई परिवारों पर मुसीबत आ जाएगी। हमलोगों को निकलने से बचाया जाए।
हत्याकांड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जताई थी नाराजगी
कमलेश नारायण शर्मा की हत्याकांड की जानकारी पर सेंट्रल सौंंदा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि सीसीएल के कई क्वार्टरों में अवैध रूप से अपराधियों का अड्डा हो गया है। जिससे क्षेत्र में अपराध बढ़ते जा रहे हैं।