नकारी बालू बैंकर में बंद खदान की धंसी थी चाल
भुरकुंडा (रामगढ़) : सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के नकारी बालू बैंकर में भू-धसांन पर डोजरिंग कर उसे समतल कर दिया गया है। प्रबंधन के अधिकारियों और सीसीएल सुरक्षा विभाग की मौजूदगी में डोजरिंग का काम पूरा किया गया।
गड्ढे को मिट्टी और पत्थर से भरकर समतल कर दिया गया है। हालांंकि प्रबंधन द्वारा क्षेत्र को असुरक्षित घोषित किये जाने के बाद भी आसपास के क्वार्टरों में अभी लोग रह रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके पास कहीं और जाने का कोई विकल्प नहीं है। यहां से हटाये जाने पर कई परिवार बेघर हो जाएंगे। बताते चले की सोमवार की रात 12 बजे जोरदार आवाज के साथ बंद माईंस की चाल धंसने से यहां बड़ा गड्ढा हो गया था। डोजरिंग के दौरान सिक्योरिटी इंचार्ज झुनकु राम सहित प्रबंधन के कई अधिकारी मौजूद थे।