- उग्रवादी घटनास्थल का करेंगे दौरा
- कानून व्यवस्था के सवाल पर भाजपा राज्य सरकार का फूंकेगी पुतला
रांंची। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि भाजपा राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था से चिंतित है। नेता विधायक दल सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कल 10 बजे पूर्वाहन चक्रधरपुर के लिये रवाना होंगे । जहां श्री मरांडी पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के साथ घटी उग्रवादी की पूरी जानकारी लेते हुए घटनास्थल का दौरा करेंगे। श्री साहू ने बताया कि कानून व्यवस्था के सवाल पर कल दो बजे अपराह्न भाजपा सभी 513 मंडलों में राज्य सरकार का पुतला दहन भी करेगी।