जुगरा गांव में सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन मनाया गया, कंबल वितरण किया गया

बड़कागांव संवाददाता

चेपाकला पंचायत अंतर्गत जुगरा में भारत के प्रथम महिला अध्यापक सावित्रीबाई फुले का जन्म दिवस मनाया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपा कुमारी विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी एवं आर्य कर्णनिधि के ऋण प्रभारी पवन कुमार थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्क्रमित उच्च विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप राम तथा संचालन कृष्णा राम ने किया । इस दौरान सावित्रीबाई फुले की तस्वीर पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । समाजसेवी कृष्णा राम ने फुले बाई सावित्री के जीवनी के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दी और कहां की 1 दिन का अवकाश होना चाहिए। मुख्य अतिथि आर के इंफोटेक के प्रोप्रायटर रूपा कुमारी ने कहा की सावित्रीबाई फुले समाज कि विकास लिए प्रेरणा है हमें उनके बताए मार्गो पर चलने की जरूरत है। आज भी कई महिलाएं आशिक्षित हैं, और संकुचित सोच रखती हैं हमें इसे दूर करने की आवश्यकता है ।

पवन कुमार ने कहा कि सावित्रीबाई फुले विकट परिस्थिति में भी पढ़ाई करके विद्यालय खोली और शिक्षा देने का कार्य की ।इसलिए आप अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं ।आर्य कर्णनिधि के द्वारा 60 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया । शिक्षित नौजवान को जो शिक्षा देने के काम कर रहे हैं उन्हें डायरी और मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया जिसमें गौतम कुमार वर्मा , कामेश्वर कुमार , सत्यनारायण साहू , अनुज कुमार सिंह , करण शेखर ,भुनेशर प्रजापति 7, राहुल कुमार रवि 8, अनूप कुमार को सम्मानित किया गया । मौके पर रूपा कुमारी,सरिता देवी, कृष्णा राम, पवन कुमार, बिनोद साव वार्ड सदस्य, कामेश्वर कुमार,चंदन कुमार, शुभम कुमार, चिरंजीवी शेखर,खुशलाल साव, जानकी साव, मो धानो, मो भगिया, मो आशा, देवनाथ रविदास, सुकमा भुईया,वरुण देवी, भोला साव, चैता भुईया,मो फुलवा तुरी,
बादल रंजन, पुतल कुमार, दीपक कुमार राम आदि उपस्थित थे।

preload imagepreload image
13:16