Breaking News

स्व. मंगल बेदिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

सदमा ने ओरमांझी को 1-0 से हराकर जीता टूर्नामेंट
रामगढ़:  दोहाकातू पंचायत अंतर्गत बिरहोर कॉलोनी के समीप सरना समिति द्वारा आयोजित स्वर्गीय मंगल बेदिया मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का मेगा फाइनल मैच के साथ समापन हो गया।

फाइनल मैच औरमांझी एवं सदमा की टीमों के बीच हुआ जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सदमा की टीम ने एक जीरो से मैच को जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक ममता देवी मौजूद थी।

विधायक ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ₹21000 एवं उपविजेता टीम को ₹11000 एवं ट्रॉफी प्रदान किया खिलाड़ियों एवं उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है, सरकार द्वारा सभी जिलों में खेल पदाधिकारीयो की नियुक्ति की गई है तथा पंचायत स्तर पर खेल के मैदान को चिन्हित कर उसका विकास किया जा रहा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के खेल प्रतिभाएं सामने आए और झारखंड का नाम रोशन करें।

मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव, दिनेश मुंडा, समसूद खान,रुपेंद्र महतो,लाल बिहारी महतो, हीरालाल महतो, दिगंबर गुप्ता, भारत माहतो, अकलु बेदिया, जगमोहन बेदिया,आयोजन समिति के मुख्य संयोजक सुनील करमाली, अध्यक्ष सूरज बेदिया, सचिव बुधराम बेदीया,कोषाध्यक्ष राजेंद्र महतो, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार बेदीया, सचिव लाल बहादुर गंझू,  कोषाध्यक्ष मुन्ना वेदिया,उपाध्यक्ष पवन कुशवाहा, चंद्रभान गंझू,विजय बेदिया, राथो बेदिया इत्यादि उपस्थित थे।