Breaking News

गोंदलपुरा में अडानी कोल ब्लॉक का ग्रामीणों ने किया विरोध

कहा-  जल, जंगल, जमीन हमारी, किसी हाल में कंपनी को नहीं देंगे

बड़कागांव संवाददाता

गोंदलपूरा में अडाणी कोल ब्लॉक के लिए ग्रामीणों की स्वीकृति के लिए निर्धारित ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों के द्वारा पुरजोर विरोध किया गया। ग्रामसभा गोन्दलपुरा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत निराला की अध्यक्षता में की गई। भारी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा कंपनी का विरोध किया गया तथा ग्रामसभा को रद्द करने की मांग किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि जल जंगल जमीन हमारा है हमारे पूर्वज वर्षों से गुजर बसर करते आ रहे हैं किसी भी हालत में हम अपना जमीन कंपनी को नहीं देंगे ।अंचल निरीक्षक अनुज कुमार, राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार पांडे, अंचल अमीन ब्रह्मदेव, अडानी कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे। वन भूमि एवं गैरमजरूआ बंदोबस्त जमीन थाना संख्या-142 खाता संख्या-81 प्लॉट न०-919, 990,1383 को लेकर ग्रामसभा आहूत की गई थी। ग्रामीणों के विरोध के बाद ग्राम सभा को रद्द किया गया।

अडानी कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि कोयले के खनन से इलाके का विकास होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, पलायन रुकेगा। विस्थापित होने वाले परिवारों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा मिलेगा। विस्थापित परिवारों का कौशल प्रशिक्षण कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा।
मौके पर उपस्थित ग्रामीण विक्रम कुमार, उप मुखिया सुबोध यादव, प्रोफ़ेसर ज्योतिजलधर महतो, कमलेश कुमार, नरेश कुमार, प्रमेश्वर महतो, किर्तन कुमार, विरन गोप, फागुन गोप, बालदेव गझू, गिरजा भुईयाँ, कमेश्वर गोप, संजय यादव, कृष्णा राणा, फलेन्द्र गंझू, प्रमोद मेहता, विनय महतो, इन्द्रनाथ महतो, बंधन गझू, ठुरच गंझू ,विकास कुमार, जयनाथ महतो सहित सैकडो ग्रामिण उपस्थित थे।