Breaking News

विद्यालय संघ ने 50% क्षमता के साथ स्कूल खोलने की मांग की

कहा, निजी स्कूल बंद रहने से शिक्षकों को होगी आर्थिक परेशानी

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव प्रखंड के निजी विद्यालय संघ की बैठक बीएम मेमोरियल स्कूल में सभी निजी विद्यालय के संचालकों की उपस्थिति में की गई। बैठक में संघ के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि सरकार के सभी गाइडलाइनो का बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पालन करना आवश्यक है, परंतु इसके साथ साथ बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है। हम सभी विद्यालय संघ के लोग सरकार के सभी गाइडलाइनो का पालन करते हुए विद्यालय बंद कर रहे हैं। हम सभी विद्यालय के संचालक सरकार से आग्रह करते हैं कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा का ख्याल रखते हुए जिस प्रकार से सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा रहे हैं ठीक उसी प्रकार हम लोग कोविड-19 की नियमों का पालन करते हुए विद्यालय को भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति देने की मांग करते हैं, ताकि हम बच्चों का स्वास्थ का भी ध्यान रख सके और साथ-साथ बच्चों का शिक्षा भी ना रुके। पिछले 2 सालों से स्कूल बंद होने के कारण बच्चों का शिक्षा चरमरा गई है। इसके अलावा सभी निजी विद्यालय के शिक्षकों और विद्यालय से जुड़े सभी लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और अब पुनः बंद हो जाने से उनकी आर्थिक स्थिति और भी भयावह हो जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम ,बी एम मेमोरियल स्कूल के निदेशक संदीप कुशवाहा, प्राचार्य कैलाश कुमार, सरगम इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य ओंकार मिश्रा, ज्ञानोदय विकास विद्यालय से सिकंदर कुमार, संगम पब्लिक स्कूल से सुरेंद्र दांगी, द सेंट्रल पब्लिक स्कूल से विनोद सिन्हा, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक कृष्णा राणा सहित अन्य विद्यालय के निदेशक प्राचार्य मौके पर उपस्थित थे।