Breaking News

एसपी के निर्देश पर यातायात प्रभारी ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

दर्जन भर से अधिक लोगों से पाँच सौ रुपये जुर्माना वसूल की गई
मेदिनीनगर: झारखंड राज्य में कोरोना विस्फोट होने के बाद राज्य सरकार हरकत में आई। और आपदा प्रबंधन की बैठक करने के बाद कोरोना की रोकथाम को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। राज्य सरकार ने जिलों में शक्ति के साथ कोरोना के नियमों का पालन कराने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया।इसके तहत पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने जिले में मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस निर्देश के आलोक में यातायात प्रभारी रुद्रानंद सरस के नेतृत्व में छ:मुहान पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अभिषेक पांडे एवं जिला परिवहन विभाग के विनीत कुमार ,डब्लू कुमार यादव ने बिना मास्क पहनकर चलने वाले दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों से पाँच सो रुपए की जुर्माना राशि वसूला ।

इस संबंध में यातायात प्रभारी रुद्रानंद सरस ने बताया कि सरकार के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है ।बिना मास्क वाले लोगों से पाँच सौ रुपए ऑनलाइन चालान के माध्यम से लिया गया है ।उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी लोग मास्क का उपयोग करें ।साथ ही साथ सामाजिक दूरी का भी पालन करें ।बिना काम के घर से बाहर न निकले।इस चेकिंग अभियान में एसआई जगमोहन बांद्रा ,मिलु उराँव एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।