Breaking News

आरसीसी की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा

भुरकुंडा (रामगढ़) । रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 2021-22 सत्र के फाइनल मैच व प्राइस पारितोषिक कार्यक्रमआईजे मेहरा मेमोरियल ए डिवीजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट मैच रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा संचालित आज  आई ऐ जी फुटबॉल ग्राउंड भदानी नगर में संपन्न हुआ मैच 40 40 ओवर का खेला गया फाइनल मैच टीआरसीसी बनाम रॉयल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया टीआरसीसी टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 34.4 ओवर में 160 रन बनाकर आउट हो गई टीम की ओर से रंजीत 36 विकास 31 रन बनाए आरसीसी की तरफ से वहाब राजा 4 एवं रमेश ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए आरसीसी ने 22.4 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाए और मैच को 7 विकेट से जीत कर आई जे मेहरा मेमोरियल ए डिविजन डिस्ट्रिक्ट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन बना। आज के मैच में अंपायर रवि मुंडा एवं पोंटिंग थे।

प्राइज और पारितोषिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार, जिला परिषद सदस्य रामफल  बेदिया, मुखिया आनंद दुबे, आरसीए के संरक्षक सह प्रायोजक रमन मेहरा, आरसीए अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, अरुण कुमार राय, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, आरसीए के संयुक्त सचिव वीरेंद्र प्रसाद पासवान, सहसचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह, सदस्य गिरधारी गोप, पवन कुमार साव, महेंद्र राणा, कोच पंचित महतो आदि उपस्थित थे।