डीएमएफटी मद से हुए विकास कार्यों का लिया जायजा
रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने मंगलवार को टूटी झरना मंदिर रामगढ़ में डीएमएफटी मद से बनाए गए प्रशासनिक भवन, विवाह मंडप, कैफेटेरिया, दुकानों सहित श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी मद के माध्यम से टूटी झरना मंदिर में किए गए विकास कार्यों के उपरांत लोगों को मिल रहे हैं लाभ की जानकारी ली वहीं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनका लाभ देने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने टूटी झरना मंदिर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लेते हुए दिशा निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने टूटी झरना मंदिर परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने हेतु नियमित रूप से कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू को नियमित रूप से टूटी झरना मंदिर परिसर में कोरोना जांच एवं टीकाकरण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मांडू जय कुमार राम सहित अन्य उपस्थित थे।