Breaking News

मोतियाबिन्द जांच शिविर मे 60 मरीजोंं कीं हुई जांच

रोटरी क्लब ने भुरकुंडा मे लगाया जांच शिविर
भुरकुंडा: रोटरी क्लब भुरकुंडा के द्वारा डिवाईन ओंकार मिशन के सौजन्य से मंगलवार को भुरकुंडा बाजार मे निशुल्क मोतियाबिन्द जांच शिविर का आयोजन किया गया। भारत मेडिकल हाल और धर्म संघ स्कूल में लगे इस शिविर मे 60 मरीजो की जांच की गई। 
डिवाईन ओंकार मिशन के डाक्टर पी मोहंता और डा इफ्तकार आलम द्वारा मरीजो की जांच की गई।इस दौरान मरीजों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया। मोतियाबिन्द इलाज लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित मरीजों की 6 जनवरी और 13 जनवरी को डिवाईन ओंकार मिशन हास्पीटल रामगढ़ में इलाज होगा। जांच शिविर में जांच शिविर मे रोटरी क्लब के अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, सचिव उमेश रजक संस्थापक अध्यक्ष परमजीत सिंह धामी,  विजय कुमार, प्रवीण शर्मा, रामअवतार प्रसाद, अजय गोयल, रिंकू सिंह, आदि मौजूद थे।