Breaking News

प्रशिक्षण प्राप्त 45 कृषि उद्यमियोंं को मिला प्रमाण पत्र

गोला। ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल अपॉर्चुनिटी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान द्वारा 45 दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त कृषि-उद्यमियों के बीच मंगलवार को युवा कंपास कार्यालय में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसका वितरण मुख्य अतिथि प्रभारी कृषि अधिकारी महादेव महतो ने किया।
इस अवसर पर कृषि-उद्यमी प्रबंधक एवं कोर्डिनेटर कौशिक सामंतो ने उद्यमियो को संबोधित करते हुए कहा कि अलग-अलग गाँवो तथा पंचायतों में किसानो को कृषि तकनीक ,मिट्टी जाँच, मौसम की जानकारी, खेती के नए आयाम, समय अनुसार बीज से बाजार तक की सुविधाएं, सरकारी योजनाएं, डिजिटल परिसेवाएं तथा किसान खेत पाठशाला के द्वारा कृषि आधारित ज़रूरी जानकारियां एवं प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कृषि-उद्यमी आगे आ रहे हैं। जिससे कृषि के क्षेत्र में एक नई क्रांति आ रही है। महादेव महतो ने कहा वे सभी प्रकार से कृषि-उद्यमियों को सहायता प्रदान करेंगे एवं सरकारी योजनाओं को भी कृषि-उद्यमियों द्वारा किसानो तक पहुँचाने तथा उसका लाभ उठाने आदि प्रक्रियाओं में मदद करेंगे।
मौके पर मुहम्मद मुनाज़िर, यूथ फेलो सऊद आलम ,अनिल कुमार,जयप्रकाश महतो,अजय महतो,कपिल महतो,देव् महतो,किरण देवी,महेश बेदिया,बिनन महतो,संजय महतो आदि मौजूद थे।