Breaking News

अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में हजारीबाग ने गोड्डा को हराया

हजारीबाग: झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर से मिली करारी हार के बाद हजारीबाग ने गोड्डा से सम्मानजनक जीत हासिल किया। मंगलवार को हजारीबाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन का गोड्डा के समक्ष सम्मानजनक लक्ष रखा। शिवम और विष्णु ने सलामी बल्लेबाजी किया जिसमें शिवम ने 24 बॉल में महज 5 रन बनाया वहीं विष्णु में 49 बॉल में 4 रन के सस्ता स्कोर पर चलते बने। अनीश 0(1) अमनिश 43 बॉल में 27 रन बनाकर पारी को संभाल दिया जबकि कुंदन 40(49 ) सूरज ने 40 (58) टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गया। वहीं गोड्डा ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाया।दीपक 68 बॉल में 42 रन,अमन कुमार ठाकुर 14(27) राजा अंसारी 5(11), प्रियांसु 11(17) अभिनव 34( 51) सोनू कुमार 9 (19) उदित19( 31) अमर1( 3) समीप 4(8) वहीं हजारीबाग की ओर से सूरज ने 1 विकेट,अमित 2, मनीष 3, विष्णु 1, सौरभ ने 2 विकेट चटकाएं वही अमनीश को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। अगला मुकाबला पांच को हजारीबाग से गिरिडीह से है।

 

Image source- sutterstock.com