Breaking News

पासवा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कल पांच जनवरी को रांची में

रांचीपासवा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कल पांच जनवरी को पूर्वाहन 11.30 बजे से राजधानी राँची में प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में आहूत की गई है।बैठक के विचारणीय विषय तीसरी लहर एवं ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वर्तमान परिस्थितियों में निजी विद्यालयों की भूमिका,बच्चों की सुरक्षा के लिए 100% टीकाकरण सफल बनाने में निजी विद्यालयों की भूमिका, पठन-पाठन को लेकर शिक्षा के गुणात्मक विकास को लेकर भावी रणनीति एवं संगठन के विस्तार पर चर्चा की जाएगी।बैठक में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष कोविड गाइडलाइन के तहत 30 की सीमित संख्या मे मौजूद रहेंगे।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बड़ी क्लास के बच्चों का आफलाइन क्लास कितना जरूरी है।इस पर चर्चा होगी और 47 हजार निजी विद्यालयों की ओर से संगठन की भावना से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन की मजबूती पर भी चर्चा होगी। जिलों में निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त कर नये लोगों को जिम्मेदारी सौंपने पर विचार विमर्श किया जाएगा।