Breaking News

कोविड गाइलाइन के तहत कपड़ा बैंक का होगा संचालन

झारखंड संदेश

• कमेटी ने बैठक में लिया निर्णय, सेनेटाइजर की होगी व्यवस्था

भुरकुंडा (रामगढ़) : कोरोना के नये वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ‘कपड़ा बैंक’ कमेटी ने मंगलवार को बैठक की। संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कोविड गाइलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए कपड़ा बैंक के संचालन का निर्णय लिया गया। बताया गया कि हर कपड़े को सेनेटाइज करके रखा जाएगा। आनेवाले सभी लोगों के लिए मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य कर दिया गया है। जो मास्क लेने में असमर्थ होंगे, उन्हें नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जाएगा। कमेटी की ओर से कहा गया की कपड़ा बैंक के संचालन में जुटे लोग अन्य लोगों को कोविड की रोकथाम और स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करेंगे। बताते चले की भुरकुंडा थाना चौक के समीप दुर्गा वाहिनी संगठन के द्वारा सामाजिक सहयोग से कपड़ा बैंक चलाया जा रहा है। जहां जरूरतमंद लोगों को जरूरी कपड़े प्राप्त हो रहे हैं।
बैठक में अनामिका श्रीवास्तव, भुनेश्वर मेहता उर्फ़ गुलटन मेहता, विश्वरंजन सिन्हा, पंकज कुमार, गुड्डु सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।