Breaking News

अडानी कोयला कंपनी का ग्राम सभा में ग्रामीणों ने किया विरोध

बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव अंचल की ओर से वनाधिकार समिति की बैठक की गई । जिसमें अडानी कोयला कंपनी से प्रभावित क्षेत्र बलोदर गांव में विजय भुइयां की अध्यक्षता में ग्राम सभा किया गया । बैठक के दौरान ग्रामीणों के द्वारा कंपनी विरोध किया गया ।


ग्रामीणों ने कहा कि खेत- खलिहान से उनका जीवन -यापन चलता है। ऐसे में यहां अगर कोयले का खनन किया गया तो उनके जीवन यापन पर इसका बुरा असर पड़ेगा।

कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को खनन के फायदे भी बताए। अधिकारियों ने कहा कि खनन के प्रभावित विस्थापितों को सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर उचित मुआवजा मिलेगा। , उन्हें रोजगार मिलेगा और उनका पलायन रुकेगा। इसके अलावा भी अन्य सुविधाएं प्रभावित परिवारों को दी जाएंगी। इस दौरान जगदेव गंझू, दिलीप गंझू, उपेंद्र कुमार, अमृत गंझू, विकास गंझू, जयनंदन कुमार और नीरज भुइयां समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।