मुआवजे की मांग को लेेकर माइनिंग कार्य बाधित
कंपनी के प्रवधान के अनुसार ही मृतक के परिजन को मिलेगा मुआवजा : प्रबंधन
बड़कागांव संवाददाता
त्रिवेणी सैनिक के वोल्वो ऑपरेटर मिर्जापुर ग्राम निवासी 45 वर्षीय लियाकत हुसैन( पिता शहारत हुसैन) की मौत हो गई। लियाकत नाइट ड्यूटी 10 बजे रात से सुबह 6 बजे ड्यूटी ऑफ कर त्रिवेणी सैनिक के बस से ढेंगा में उतर कर अपने साथी के साथ घर जा रहा था । उसी दौरान वह गिर गया। आनन-फानन में बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया। तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने शव को त्रिवेणी सैनिक के उरूब के समीप टाइम ऑफिस के पास लाश रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। जिसके कारण माइनिंग कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो गया। परिजनों ने 10 लाख और एक नौकरी की मांग कर रहे थे। काफी मशक्कत के बाद शाम 6:30 बजे मुआवजे को लेकर समझौता हो पाया । कंपनी की ओर से कहा गया कि कंपनी के प्रवधान के अनुसार ही मृतक के परिवार को सभी सुविधाएं दी जाएंगी । मौके पर त्रिवेणी सैनिक के मंगल सिंह स्थल पर पहुंचकर परिजनों की मांग को सुना और कंपनी के द्वारा पॉलिसी पीएफ एवं अंतिम क्रिया के लिए 25 हजार नगद देने की बात कही। बता दें कि लियाकत अपने पीछे पत्नी, 3 पुत्र एवं एक पुत्री के साथ अपने माता-पिता सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।