रॉयल क्रिकेट क्लब बना चैंपियन
भुरकुंडा(रामगढ़)। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित शांति देवी जैन मेमोरियल अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज भदानीनगर में खेला गया। यंग क्रिकेट क्लब के रुद्राक्ष कुमार सिंह के 162 रन की लंबी पारी खेलने के बाद भी वाई सी सी सौंदा भुरकुंडा को चैंपियन नहीं बना सके। रॉयल क्रिकेट क्लब आरसीसी ने आज भी दिनांक 03-01-2022 को आईएजी फुटबॉल ग्राउंड भदानी नगर में शांति देवी जैन मेमोरियल अंडर -16 बालक वर्ग में 1 रन से वाईसीसी को हराकर चैंपियन बना। सर्वप्रथम आरसीसी टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए रोहित कुमार सिंह ने आज भी कल की जैसी पारी खेलते हुए सर्वाधिक 89 रन बनाए एवं विलियम कुमार और प्रत्यूष कुमार ने 22-22 रन बनाए; वाईसीसी के ओर से अमित मुंडा दो और सभी बॉलर एक-एक विकेट लिए जवाबी पारी वाईसीसी खेलते हुए रुद्राक्ष कुमार सिंह के अलावा आकाश राम और विभोर ने 10 रन बनाए इस प्रकार पूरी टीम 33.2 ओवर में 224 रन बनाकर आल आउट हो गई आरसीसी की ओर से अभिषेक कुमार 4 और सतीश कुमार ने तीन विकेट लिए।आज के मैच में रवि मुंडा और पोंटिंग अंपायर थे कल दिनांक 04-01 2022 को रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा संचालित आइ.ए.जी फुटबॉल ग्राउंड भदानी नगर में आई.जे. मेहरा मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट लीग मैच का फाइनल मैच टीआरसीसी बनाम आरसीसी के बीच 9:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अरुण कुमार राय एवं संयुक्त सचिव विरेंद्र प्रसाद पासवान व महेंद्र प्रसाद राणा थे। अरुण कुमार राय ने दोनों टीमों को शुभकामना देते हुए नव वर्ष की बधाई दी।वह जीत और हार पर मंथन करने को खिलाड़ियों को कहा श्री राय ने कहा कि खेल में जीत और हार होती रहती है।परंतु आज फाइनल फाइनल मैच के तरह खेला गया दोनों टीम बधाई के पात्र हैं।