पिकअप वैन से हो रही थी तस्करी, ड्राइवर-खलासी फरार
कुजू : भारी मात्रा में अवैध शराब से लदी एक पिकअप वैन को पकड़ने में कुजू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुजू ओपी में सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि अवैध शराब के संबंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार अहले सुबह चार बजे सड़क पर अभियान चलाया। इस दौरान रांंची की ओर आ रहे पिकअप वैन जेएच 10 सीडी 0586 को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक और तेज रफ्तार से भागने लगा। पुलिस ने वाहन का पीछा करते हुए ट्रांसपोर्टनगर के समीप पकड़ लिया। जहां अंधेेेरे का फायदा उठाते हुए चालक और उसके सहयोगी भाग निकले। पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि पिकअप वैन से
अंग्रेजी शराब की 375 एमएल वाली बोतलों से भरी 21 पेटियां और 180 एमएल वाली बोतलों की 40 पेटियां बरामद की गई। जब्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य तकरीबन पांच लाख रुपये बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।