Breaking News

झारखंड आपदा प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय

अगले आदेश तक शिक्षण संस्थान भी रहेंगे बंद

रांची। झारखंड आपदा प्रबंध समिति की बैठक सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हेमंत सरकार ने नाइट कर्फ्यू अभी लागू करने का निर्णय नहीं लिया है।

इसके अलावा भी कई पाबंदियां लगायी गयी हैं।आपदा प्रबंधन की बैठक में तय किया गया है कि राज्य में स्टेडियम, पार्क, जिम, स्वीमिंग पूल, पर्यटक स्थल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। 50 फीसदी क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य कर सकेंगे।

मॉल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल अपनी क्षमता के आधे पर काम करेंगे या अधिकतम 100 लोगों को शामिल किया जा सकेगा। दुकानें रात 8 बजे तक खुली रहेंगी. दवा, बार रेस्टोरेंट पहले की तरह खुली रहेंगी।