एमएमसीएच से उपायुक्त ने की टीकाकरण की शुरुआत
मेदिनीनगर: पलामू जिले में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है। उपायुक्त शशि रंजन ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इसकी शुरुआत फीता काटकर किया।साथ ही टीका लेने वाले 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को टीकाकरण के बाद गुलदस्ता एवं उपहार भेंट किया।
उपायुक्त ने कहा कि पलामू में 15 से 18 आयुवर्ग के 1 लाख 41 हजार 15 बच्चों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में एक- एक एवं जिला मुख्यालय में दो टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं। जिला मुख्यालय में एमएमसीएच में और टाउन हॉल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण टीम को स्कूल-कॉलेज में जाकर निर्धारित आयुवर्ग के बच्चों को टीकाकरण करने का निर्देश दिया।ताकि टीकाकरण से कोई भी वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का संभाव्य संक्रमण के मद्देनजर कोविड गाइडलाइन का अनुपालन आवश्यक है। सभी लोग सतर्क एवं सावधान रहें। मास्क पहनें। अनावश्यक आवाजाही से बचें। भीड़-भाड़ में न जाएं। एक दूसरे के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखें। सैनिटाइजर या साबुन-पानी से हाथों की सफाई करते रहें। टीका अवश्य लें। उन्होंने कहा कि एहतियात ही बचाव है।
कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत के मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ. एमपी सिंह, एमएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय कुमार, डीपीएम दीपक कुमार, सुखराम बाबू, एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. अनूप, डीडीएम शशिकांत तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।