रामगढ़। स्टेट बार काउंसिल झारखंड के पत्र दिनांक 3 जनवरी 2022 के आलोक में आज कार्यकारिणी की एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें पत्र के आलोक में सर्वसम्मति से नीचे अंकित निर्णय लिया गया।
जिला अधिवक्ता संघ भवन में मुवाकिलों का प्रवेश अगले आदेश तक बंद किया जाता है। सिर्फ अधिवक्ताओं को आने जाने के लिए एवं न्यायिक कार्य का निष्पादन करने के लिए
दिनाक 4 जनवरी 2022 से बार भवन के मुख्य दरवाजा के दो दरवाज में से एक दरवाजा खुला रहेगा।साथ ही पीछे वाले हॉल का एक गेट बंद रहेगा। ताकि मुवक्किल का प्रवेश ना हो सके।किसी भी परिस्थिति में मुवक्किल को बार भवन के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।
काउंटर पर या नोटरी पब्लिक के टेबल पर या अधिवक्ता अपनी टेबल पर किसी भी तरह का भीड़ नहीं लगाएंगे।आज की औपचारिक बैठक में संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, पुस्तकालयध्यक्ष शंभू तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार पांडे, राजेंद्र महतो, ज्योति कुमारी, योगेश पांडे, सतीश कुमार पाठक, मोहम्मद इसरार उपस्थित थे।