पलामू एसपी ने टेंपो स्टैंड में सामूहिक पुलिसिंग कार्यक्रम का किया आयोजन

टेंपो चालकों के बीच मफलर क्लब का किया वितरण
चालक समाज का एक महत्वपूर्ण अंग : एसपी
मेदिनीनगर: पलामू पुलिस ने टेंपो स्टैंड में सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में टेंपो चालकों के बीच गल्पस, मफलर का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने टेंपो चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अन्य चालकों से उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।तत्पश्चात एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि आपकी जो भी समस्याएं हैं। उसे नगर निगम, जिला प्रशासन के अस्तर से संपर्क कर समाधान करने का पहल किया जाएगा। उन्होंने रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल में टेंपो लगाए जाने पर टेंपो चालकों से 60 रुपये की वसूली प्रति तीन घंटा पर किया जाता है। इसका समाधान डीआरएम से वार्ता कर हल निकाला जाएगा। उन्होंने चालकों को आश्वासन देते हुए कहा कि वर्तमान में आप सभी चालक 40रुपये ही दें। यदि कोई भी व्यक्ति रंगबाजी करता हो, या जोर जबरदस्ती करता हो तो इसकी सूचना मुझे अभिलंब दें। श्री सिन्हा ने चालकों से आग्रह करते हुए कहा कि जो भी चालक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनाए हैं। वे सभी बना ले ।इस पर चालक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि परिवहन विभाग में एक लाइसेंस बनाने पर सात से आठ हजार रुपए की अवैध वसूली की जाती है ।जबकि सरकार द्वारा एक लाइसेंस पर मात्र 21 सो रुपए ही निर्धारित किया गया है। इस पर एसपी ने कहा कि आप सभी बनवाने के लिए यदि तैयार हो जाएं ।तो परिवहन विभाग द्वारा कैंप लगाकर लाइसेंस बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि चालक समाज का एक महत्वपूर्ण अंग होते हैं ।इसलिए सभी को कोविड का टीका ले लेना चाहिए।साथ ही कोविड का टेस्ट जरूर कराएं ।इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह ,मनोज दुबे, रंजन कुमार के अलावे थाना प्रभारी अरुण महथा, यातायात प्रभारी रूद्रानंद सरस ,महिला थाना प्रभारी, टीओपी टू प्रभारी रामजीत सिंह ,टी ओपी वन प्रभारी राणा के अलावे काफी संख्या में टेंपो चालक उपस्थित थे।

preload imagepreload image
23:38