Breaking News

राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ विभाग चलाएगा जागरूकता अभियान

मेदिनीनगर: राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग पूरे जिला में 9 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाएगी। इस संबंध में यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ विजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यक्ष्मा यानी कि टीवी रोग एक संक्रमित रोग है। इसके प्रति भी अपनी गंभीरता को दिखाएं। यदि किसी भी व्यक्ति को एक सप्ताह से अधिक खांसी हो, शरीर में बुखार हो ,सुस्ती, आलसपन लगता हो तो वह व्यक्ति अस्पताल जाकर अपना बलगम का जांच कराएं। उन्होंने कहा कि बलगम जांच कराने के बाद यदि लोगों को टीवी रोग पाया जाता है ।तो उसको सरकार द्वारा नि:शुल्क दवा एवं खानपान के लिए पैसा भी दिया जाता है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने कहां की टीवी रोक भी एक जानलेवा रोग है।यदि लोग इसके प्रति सतर्क नहीं रहे तो यह तीव्र गति से फैलने की संभावना होती है। यक्ष्मा पर्यवेक्षक नंदू चौधरी ने कहा कि भारत देश में इस इस रोग से मरने वालों की संख्या पूर्व में छह लाख हुआ करता था। जो घटकर लगभग दो लाख तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि पलामू जिला में 3735 टीवी के रोगी अभी सक्रिय हैं। जिन्हें दवा घर पर ही जा कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 4 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों, 5 जनवरी को स्कूल स्तर पर, एवं 6 जनवरी को धर्म गुरुओं के साथ, 7 जनवरी को पंचायती राज ,8 जनवरी को विधायक, सांसद के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि पलामू जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इस रोग की दवा एवं जांच हो रहा है ।लोग इसके प्रति अपनी सजगता को दिखाते हुए आस-पड़ोस में यदि टीवी रोग के लक्षण वाले कोई भी व्यक्ति मिलते हैं। तो उसे नजदीक के स्वास्थ केंद्र में ले जाकर उसका बलगम का जांच कराएं। प्रेस वार्ता में डी पी एम दीपक कुमार एवं अन्य मौजूद थे।