चोरी के मोबाइल लैपटॉप बरामद
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में मिली सफलता ,: एसपी
मेदिनीनगर: हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित गोल्डन मोबाइल दुकान में 18 दिसंबर को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की शटर तोड़कर दुकान में रखे 60 पीस स्मार्ट मोबाइल एवं 20 पीस कीपैड मोबाइल एवं एक लैपटॉप की चोरी कर ली गई थी। इस चोरी की घटना की प्राथमिकी दुकान मालिक जावेद अली दाद ने हरिहरगंज थाना में दर्ज कराया। इस आलोक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने छतरपुर अनुमंडल एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया। जो कि यह दल ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी सहायता केंद्र के आधार पर बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के दाउदनगर ,मदनपुर, कसमा एवं अरवल जिला के कलेर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।इस संबंध में एसपी श्री सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ए सभी लुटेरे अंतर राज्य गिरोह के मेंबर हैं ।इन सभी का अपराधिक इतिहास रहा है। इन लोगों के पास से चोरी के मोबाइल एवं लैपटॉप बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिला के ग्राम कसमा निवासी बिहारी प्रसाद महतो के पुत्र बंटी कुमार, एवं शेरघाटी थाना क्षेत्र के मोहब्बत पुर निवासी ब्रह्मदेव चौहान के पुत्र वसंत चौहान, तथा दाउदनगर थाना क्षेत्र के निवासी दुखन सिंह का पुत्र शंभू कुमार शामिल है ।उन्होंने बताया कि वसंत चौहान ओबरा थाना क्षेत्र में बैंक लूट, मदनपुर थाना क्षेत्र में डकैती व हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस गैंग के 4 सदस्य फरार हैं। जो जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे। फरार अभियुक्तों मेंअनिल पासवान ,धर्मेंद्र भुइयाँ, राहुल उर्फ गुड्डू ,एवं सत्या शामिल है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पलामू पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जैसे ही सूचना प्राप्त होती है अपराधियों के गिरफ्तारी की जाती है ।प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अजय कुमार, हरिहरगंज थाना प्रभारी के अलावे अन्य मौजूद थे।