रामगढ़। रांची रोड में होप हॉस्पिटल के निकट वर्षा मार्बल शोरूम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। वर्षा कमर्शियल कंपनी ने अपनी दुकान से टाइल्स, सेनेटरी, ग्रेनाइट, मार्बल के साथ छड़,सीमेंट को भी जोड़ दिया है।
शोरूम के मालिक सुरेश कयाल ने बताया कि ग्राहकों को एक ही छत के नीचे भवन बनाने का सभी सामान आसानी से उपलब्ध कराने के लिए ऐसा किया गया है। उन्होंने बताया कि सिम्फलो सेनेटरी टाइल्स एवं सलूजा गोल्ड के सरिया ने आप सभी के दिल में जगह बनाई है। इसी संदर्भ में दुकान मेेंं ठेकेदारों एवं कुशल कारीगरों को कंपनी की ओर से इनकी खासियत बताई गई है।
इस मौके पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें राजमिस्त्री शामिल हुए। कंपनी की ओर से कार्यक्रम का संचालन आनंद पाठक ने किया। इस मौके पर राहुल कयाल, कबीर कयाल, रंजीत सिंह, मुन्ना मिश्रा,पंकज अग्रवाल,मनोज मित्तल, जयंत,बबलू यादव राजा, रूपलाल, राजेंद्र रजवार, महेश एवं अन्य लोग मौजूद थे।