Breaking News

विधायक ममता देवी ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

गोला(रामगढ़)। जिला के गोला प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रखण्ड सभागार तथा बरियातु पंचायत भवन में 15-18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए खोले गए वैक्सीनेशन सेंटर का सोमवार को रामगढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती ममता देवी ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन लेने वाले सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही वैक्सीन देने वाले लोगों की काम की सराहना की।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेकर ही लोग कोरोना जैसी महामारी को हरा सकते हैं। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। लोग अफवाह पर ध्यान ना दें। कहा कि वैक्सीन लगाकर अपने आपको तथा देश को सुरक्षित रखें। उन्होंने वैक्सीन लेने वाले से कहा की आप वैक्सीन लें। साथ ही लोगों को इसके फायदे के बारे में प्रेरित करें। गोला प्रखंड सभागार मे कुल 57 बच्चों का टीकाकरण किया गया एवं बरियातू पंचायत भवन में कुल 40 बच्चों को टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केंद्र में निरीक्षण के दौरान गोला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मानिक पटेल गौरी शंकर महतो अजित करमाली लालू महतो पवन कुमार अमित सोनी गुणी लाल महतो सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।