Breaking News

पासवान कल्याण समिति की बैठक में वनभोज पर हुई चर्चा

भुरकुंडा (रामगढ़) : पतरातू प्रखंड पासवान कल्याण समिति की बैठक सोमवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में हुई। जिसमें 10 जनवरी को पतरातू डैम पर आहूत 42वां वनभोज सह मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित समिति के संरक्षक खजांची राम ने मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या मेें पासवान समाज के लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता उपेेंंद्र पासवान और संचालन सुुरेेंद्र पासवान ने किया। अवसर पर सचिव इंद्रदेव पासवान, भगतु राम, जगरनाथ पासवान, जयराम पासवान, बैजनाथ पासवान, मुकेश पासवान, नागेंद्र प्रसाद, राहुल पासवान,  प्रेम पासवान, सुनील कुमार पासवान,  सुरेंद्र प्रसाद, अमित, अजय पासवान, संजय पासवान, बिजेंद्र पासवान, रोशन पासवान, संतोष पासवान सहित अन्य मौजूद रहे।