पुलिस जाम हटाने में करती रही मशक्कत
पतरातू (रामगढ़)। नव वर्ष को लेकर दो जनवरी रविवार को पतरातू डैम और घाटी क्षेत्र में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान रामगढ़-रांंची वाया पतरातू मार्ग पर बड़ी संख्या में दुपहिया और चारपहिया का परिचालन हुआ। जिससे कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई। वहीं पतरातू घाटी में सड़क कई घंटे जाम रही। घाटी पर काफी देर तक वाहन रेंगते देखे गये। जिसे हटाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जाता है कि रविवार का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में दूर दराज से लोग पतरातू डैम पहुंचते रहे। बिहार सहित अन्य राज्य से भी वाहनों पर लोग पतरातू पहुंचे। जिससे जाम की स्थिति बन गई।
वहीं अधिकांश सैलानी कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बेपरवाह नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे। भीड़भाड़ में अधिकांश लोग बिना मास्क के घूमते दिखे।