पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
मो. अली की रिपोर्ट
गोड्डा: संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। मामला हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर का है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि संग्रामपुर में संपत्ति विवाद को लेकर 31 दिसंबर की रात 70 वर्षीय चुन्नी यादव के बड़े बेटे सुबोध ने गड़ासे से गला रेतकर अपने पिता की हत्या कर दी। मामले में छानबीन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं घटना के बाद से संग्रामपुर के लोग पिता-पुत्र के रिश्ते को कलंकित करती इस घटना से स्तब्ध हैं। बुजुर्ग की निर्मम हत्या से परिजन मर्माहत हैं।