झारखंड में नाईट कर्फ्यू सहित लग सकतें हैं कई प्रतिबंध
रांंची। कोरोना के नये वेरिएंट के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन अलर्ट हो चुकी है। हेल्थ सेकरेट्री झारखंड ने आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को पत्र लिख कई सुझाव दिये हैं। जिसमें संक्रमण को देखते हुए कई पाबंदियों को लागू करने का जिक्र किया गया है। पत्र के अनुसार पार्क, जिम, धार्मिक स्थल, स्वीमिंग पुल को 15 जनवरी तक बंद कर दिया जाए, जिससे स्थिति पर थोड़ा काबू पाया जा सके। वहीं रेस्टोरेंट में खाने पीने पर भी रोक लगाने का सुझाव दिया गया है। वहीं शादियों में लोगों की अधिकतम संख्या 50 करने, शव यात्रा में अधिकतम 50 लोग ही शामिल होने, गैर जरूरी चीजों की दुकानें एक दिन छोड़कर खोलने, रविवार को गैर जरूरी चीजों की दुकानें बंद रखने सहित कई तरह की पाबंदियों पर जल्द विचार करने की बात कही गई है।