Breaking News

15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए 3 जनवरी से गुलमोहर टावर शुरू होगा टीकाकरण 

कोरोना जांच एवं टीकाकरण कार्यो में हर व्यक्ति की है महत्वपूर्ण भूमिका

रामगढ़: कल 3 जनवरी सोमवार से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए शुरू हो रहा है राष्ट्रीय व्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान ।इस संबंध में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ मोहम्मद जावेद हुसैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर विस्तृत जानकारी दी।

इस संबंध में श्याम परिवार के प्रकाश पटवारी ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए हो रहा राष्ट्रीय व्यापी वैक्सिन्सन में श्याम परिवार रामगढ़ अपने समाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए हिस्सा बन गया है। सभी नागरिकों को परिवार एवं समाज स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वेक्सिन जरूर लगवाना चाहिए।
पटवारी ने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए 3 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया जाना है, जिसमे कल से एलआईसी आफिस के सामने गुलमोहर टावर में भी प्रारंभ होगा। इसके लिए शनिवार से पंजीकरण शुरू हो चुका है।
पटवारी ने सभी को अपने क्षेत्र में बच्चों के टीकाकरण शुरू होने के प्रति व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा बच्चों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें।
गुलमोहर टावर के वैक्सीन कैम्प के संचालन में शिक्षकों, एएनएम व विकास साह एवं उमेश राजगढ़ीया योगदान दे रहे हैं।